जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में मृत परिवार के घर सांत्वना देने गए रामकिशुन यादव

इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि गत दोनों सड़क की दुर्घटना जो हुई आम जनमानस को झकझोर देने वाली थी। एक घर में बेटा और पत्नी की मौत हो जाना सबसे बड़ा दुख है ।
 


 सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में पहुंचे पूर्व सांसद

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने परिवार को दी सांत्वना

सरकार से पीड़ित परिवार की मदद की मांग

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में पीड़ित परिवार के घर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। नेगुरा गांव के निवासी वृद्ध बच्चन मौर्य के बेटे लाल बहादुर और पत्नी नगीना देवी की एक सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव शुक्रवार को नेगुरा गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना के बाद अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए वृद्ध बच्चन मौर्य को ढांढस बंधाया।

इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि गत दोनों सड़क की दुर्घटना जो हुई आम जनमानस को झकझोर देने वाली थी। एक घर में बेटा और पत्नी की मौत हो जाना सबसे बड़ा दुख है । इस दुःख की घड़ी में ईश्वर परिवार को शक्ति दे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल हर संभव मदद करें और साथ ही नेशनल हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास करें।

सपा नेता ने कहा कि दुर्घटनाओं का कारण जगह-जगह हाईवे की ओर से सड़कों को खरोच कर छोड़ देना है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन हाईवे प्राधिकरण की ओर से कोई इस पर पहल नहीं किया जाता है। जिला प्रशासन इसे संज्ञान में लेते हुए हाईवे प्राधिकरण को निर्देश जारी करें कि जो भी निर्माण कार्य हो रहा है, उसे पूर्ण होने के बाद ही दूसरे पर निर्माण कार्य किया जाए।

इस दौरान सपा नेता के साथ राजीव पांडेय, रोहित यादव, कुलदीप यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*