जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेताओं ने धरना देकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा एक करोड़ का मुआवजा

मेडिकल कॉलेज के भवन पर पड़ी दरारें पड़ने लगी हैं, जो  इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि मिट्टी डालने के बाद दबाया नहीं गया है, जिससे यह खतरनाक बन गया है और आगे भी हादसे हो सकते हैं।
 

 पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व सपा जिलाध्यक्ष का धरना

एसडीम दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन

मेडिकल कॉलेज के भवन पर पड़ने लगी हैं दरारें

हादसे की जांच करेगी 3 सदस्यीय टीम

चंदौली जिले के नौबतपुर में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की दिवाल गिरने से इसके मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए थे। पुलिस ने मृत मजदूर का पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया था। इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कॉलेज परिसर में पहुंचा और धरना देते हुए मृतक के लिए 1 करोड़ का मुआवजा मांगा।

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद जिले के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं करने से यह वारदात हुई है। मृत मजदूर के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा व बीमे की राशि प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज के भवन पर पड़ी दरारें पड़ने लगी हैं, जो  इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि मिट्टी डालने के बाद दबाया नहीं गया है, जिससे यह खतरनाक बन गया है और आगे भी हादसे हो सकते हैं।

वहीं सपा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि निर्माण में मानक का ध्यान नहीं रखने से हादसे हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने निर्माण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसके साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज की बाउंड्री से लगे लगभग 13 किसानों के खेत हैं। किसानों का कहना है कि चहारदीवारी लटकी हुई है। इससे हादसे का डर है। बृज भूषण यादव, अशोक यादव, हंसराज यादव और रामविलास यादव के खेतों में मेडिकल कॉलेज की बाउंड्रीवॉल गिरने से नुकसान हुआ है। उन्होंने बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग की है।

सपा नेताओं के धरने की सूचना पर एसडीम दिग्विजय प्रताप सिंह व सीओ रामवीर सिंह पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।

मौके पर बनारसी यादव, संतोष यादव, बृजेश यादव, मदीना अंसारी, मुसाफिर सिंह चौहान, मुनीब यादव, राजेश यादव, चंदन, मुकेश यादव, श्याम नारायण, डॉ. बृजेश यादव, अनिल यादव, दीपक यादव, परमहंस, बनारसी ने धरना देने वालों में शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*