नकलविहीन विश्वविद्यालय की परीक्षा संपन्न कराने हेतु चंदौली जिले मे उड़ाका दल की टीम लगातार सक्रिय

चंदौली जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा संचालित विश्वविद्यालय परीक्षा में उड़ाका दल जनपद चंदौली द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच किया जा रहा है। जांच के दौरान कई परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पाया गया जिन्हें रस्टिकेट कर दिया जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की विधि एवं B.Ed की परीक्षा संचालित हो रही है । परीक्षा के संचालन हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा विभिन्न जनपदों के लिए अलग-अलग उड़ाका दल का गठन किया गया है । जिसमें चंदौली जनपद के उड़ाका दल का नेतृत्व प्रोफेसर विजेंदर सिंह सकलडीहा पीजी कॉलेज एवं सदस्य प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह डा0 एवं डॉ संदीप जायसवाल के नेतृत्व में संचालित हो रहा है । उड़ाका दल द्वारा किए गए सघन निरीक्षण में विधि के कुछ परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए जिसे उड़ाका दल की टीम द्वारा रस्टिकेट कर दिया गया ।
वहीं कुछ अभ्यर्थियों द्वारा स्मार्ट वॉच एवं मोबाइल का प्रयोग किए जाने पर उड़ाका दल टीम द्वारा कढ़ाई के साथ केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देशित किया गया । उड़ाका दल की टीम द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्र पर सीसी टीवी का निरीक्षण किया गया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की मनसा के अनुरूप सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*