चंदौली जिले में अब शराब से जुड़ी शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें डायल, तत्काल होगा एक्शन
चंदौली जिले में नकली व मिलावटी शराब की बिक्री पर लगाम के लिए आबकारी विभाग ने अपनी ओर से तैयारी करते हुए सीधे जनता से फीडबैक लेकर कार्रवाई करने का प्लान बनाया है। शराब की दुकानों से संबंधिक किसी शिकायत को आप सीधे फोन करके दर्ज करा सकते हैं। इस पर विभाग तत्काल कार्रवाई भी करेगा।
आबकारी विभाग के आला अफसरों ने आबकारी निरीक्षकों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उनके नंबर भी सार्वजनिक किए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की शिकायत सीधे उनके तक पहुंच जाए।
कहा जा रहा है कि जिले में दुकानों से मिलावटी शराब की बिक्री होने अथवा निर्धारित से अधिक कीमत वसूले जाने पर शराब को खरीदने वाले शौकीन इन नंबरों पर फोन कर सीधे शिकायत कर सकते हैं।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि आबकारी की दुकानों की निगरानी के लिए टीमें गठित की गई हैं। दुकानों पर लगातार छापेमारी कर शराब की गुणवत्ता परखी जा रही है। दुकानदारों को हिदायत दी जा रही कि मिलावटी शराब की बिक्री कदापि न करें। ग्राहकों को भी जागरूक किया जाता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अनियमितता पर ग्राहक जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 94544-65611, आबकारी निरीक्षक सदर शरद कुमार के नंबर 94544-66173, सदर द्वितीय के आबकारी निरीक्षक ओंकारनाथ सिंह के नंबर 94544-66174, आबकारी निरीक्षक सकलडीहा के नंबर 94544-66175 व मुगलसराय के आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय के नंबर 94544-65811 पर फोनकर सूचना दे सकते हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*