अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम के पद पर सुनील कुमार की तैनाती
अधिशासी अभियंता प्रमोद गुप्ता के निलंबन के बाद से खाली थी कुर्सी
सुनील कुमार को बनाया गया चंदौली का नया अधिशासी अभियंता
डिस्कॉम मुख्यालय वाराणसी से भेजे गए चंदौली
चंदौली जिले में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के पद पर सुनील कुमार की तैनाती की गई है। जिले में पहले तैनात अधिशासी अभियंता प्रमोद गुप्ता के निलंबन के बाद से ही यह पद काफी दिनों से खाली चल रहा था। विभाग के एमडी ने औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय से गायब रहने पर पूर्व अधिशासी अभियंता प्रमोद गुप्ता को निलंबित करके मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से खाली चल रहे इस पद पर मथुरा जिले के रहने वाले सुनील कुमार की तैनाती की गई है। वह अधिशासी अभियंता डिस्कॉम मुख्यालय वाराणसी के पद पर तैनात थे। वहां से उन्हें चंदौली जिले का अधिशाषी अभियंता बनाकर भेजा गया है।
सुनील कुमार को नई जिम्मेदारी देते हुए कहा गया है कि वह राजस्व वसूली के साथ-साथ विभाग की तमाम खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे और जनपद के विद्युत व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*