जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की खबर का असर, जिला चिकित्सालय में तैनात हुयीं आंख की महिला डॉक्टर

पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर के न होने के कारण लगातार मरीजों को 1 महीने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
 

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर काम्या शर्मा की तैनाती

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह ने दी जानकारी

अब आंख के मरीजों का होगा नियमित इलाज 

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में आंख के डॉक्टर न होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी खबर चंदौली समाचार द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद सीएमओ द्वारा आंख के चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है, जिससे अब आंख के मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर के न होने के कारण लगातार मरीजों को 1 महीने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं जब आंखों के मरीज आते थे, तो उन्हें डॉक्टर न मिलने के कारण केवल सलाह देकर बाहर कर दिया जा रहा था। इससे मरीज मायूस होकर घर चले जाते थे।
 

इस समस्या का जब चंदौली समाचार को पता चला तो इसकी खबर को प्रमुखता से चलाने के बाद पता चला कि जिला चिकित्सालय में दो डॉक्टरों की तैनाती थी। जिसमें से एक डॉक्टर का ट्रांसफर वाराणसी हो जाने के बाद पद रिक्त था तो दूसरे डॉक्टर के पिता की हालत खराब होने के कारण वह छुट्टी पर चले गए थे, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

 वहीं जब इस संबंध में चंदौली समाचार की टीम ने मरीजों से तथा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की तो उन्होंने बताया था जल्द ही नए चिकित्सक की तैनाती होगी। उसी के क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नेत्र के डॉक्टर काम्या शर्मा को यहां तैनात कर दिया गया है।
जिसके कारण अब जिला अस्पताल के मरीजों को राहत मिलेगी और आंख के मरीजों का इलाज सकुशल तरीके से हो पाएगा।

 वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉक्टर काम्या शर्मा को नेत्र चिकित्सक के पद पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है। जिससे अब मरीजों का इलाज करने में सहूलियत होगी। वहीं दूसरे डॉक्टर के पिता की हालत भी ठीक हो रही है, जिससे वह भी जल्द ही अस्पताल में ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*