अंजनी सिंह ने कराया बरहनी ब्लॉक के रामपुर में नेत्र शिविर का आयोजन
चंदौली जिले के समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में विधानसभा सैयदराजा अंतर्गत बरहनी ब्लॉक के रामपुर गाँव मे निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया । जिसमें अरंगी, कम्हरिया, धनाइतपुर, सैयदराजा, रामपुर, चिरईगाँव, महुजी के मरीजों ने भाग लेकर अपना नेत्र परीक्षण कराया ।
शिविर आयोजन के परिप्रेक्ष्य में अंजनी सिंह ने कहा कि जनता की सेवा करके आत्मिक सुख मिलता है । लोगों की बेहतर से बेहतर मदद हो सके जरूरतमंद लोगों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुँचा सकूँ लोगों को समस्या के चलते कहीं भटकना ना पड़े इसके लिए हर संभव कोशिश करता हूँ ।
इस दौरान नेत्र शिविर से रामदुलारी देवी, सलिमूनिशा, हमीदुनिशा, अवतारी देवी, सुलतान अली ,सवरू, मुन्ना, रामविलाश, धनेश्वर सहित लगभग दो दर्जन मरीजों को ऑपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया
इस अवसर पर इस्तखार अंसारी, नाजिर, विकाश शर्मा, संकठा यादव, सुंदर बिंद, पटवारी बिंद, बल्लू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*