जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निर्वाचन आयोग ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा

जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों में शामिल प्रशांत कुमार द्वारा आवेदन कर आज मेडिकल कॉलेज स्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया गया।
 

चंदौली लोकसभा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलेगा लाभ

प्रशांत कुमार ने आवेदन कर पोस्टल बैलेट से किया मतदान

मतदान के बाद जिलाधिकारी को बोला थैंक-यू

चंदौली जिले की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदाता जो आवश्यक सेवाओं में लगे है, उनके लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में पहली बार निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को इसेंसियल सर्विस में नोटिफाई किया गया है। इसके लिए जिले के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।

इस क्रम में जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों में शामिल प्रशांत कुमार द्वारा आवेदन कर आज मेडिकल कॉलेज स्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया गया। मतदान के पश्चात प्रशांत कुमार ने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रशांत कुमार ने कहा कि आयोग की यह अच्छी पहल है। इस तरह की कोशिश से मतदान में बढोत्तरी होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*