सलेमपुर के लोग आए थे करने फर्जी वोटिंग, ऐसे मचा हंगामा और हुआ बवाल
चंदौली जिले में नगर निकाय चुनाव में बूथ संख्या 5 पर फर्जी मतदान का मामला आया सामने जिसमें सलेमपुर के लोगों को लाकर कर वहा के ग्राम प्रधान के द्वारा भाजपा के प्रत्याशी को फर्जी वोटिंग कराई जाने का मामला सामने आया है ऐसा आरोप आप आप की उम्मीदवार रत्न सिंह ने लगाया है।
बताते चले कि आप आदमी पार्टी के समर्थकों एवं प्रत्याशियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है धरने पर बैठे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।पुलिस ने मौके से 5 महिला समेत 4 युवकों को हिरासत में ले कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
जैसे इस मामले की जानकारी अन्य सभी पार्टियों के प्रत्याशियो को हुई तो सभी इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए अन्य दलों के भी प्रत्याशियों ने निष्पक्ष मतदान पर सवाल उठाए हैं । प्रत्याशियों ने बताया कि फर्जी डॉक्यूमेंट पर वोट देने के लिए बाहरी लोग पैसे लेकर आए थे जब हंगामा हुआ तब पुलिस प्रशासन ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
इस पर पुलिस प्रशासन पर लगाया सत्तापक्ष के मदद का आरोप लगाए जा रहें हैं। आज सुबह से ही फर्जी तरीके से मतदान करने का आरोप लगाया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*