जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिला थाने के परिवार परामर्श केन्द्र ने फिर मिलाए 3 टूट रहे परिवार

दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये।
 

महिला पुलिस के अथक प्रयास से मिली सफलता

आज फिर 3 बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी

महिला थाना पुलिस की एक और सफल कोशिश

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार महिला थाना परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है।

mahila police station

इसी क्रम में आज ऐसे ही 03 परिवार से पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस, मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना परिवार परामर्श केन्द्र पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये।

mahila police station

महिला थानापरिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति-पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*