सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई, अपर पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामना
चंदौली जिले में तैनात 5 पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें विदाई दी गई, जिसमें 3 उपनिरीक्षक और 2 हेड कांस्टेबल शामिल थे। सभी को भावभीनी विदाई देकर उज्ज्वल व दीर्घायु जीवन की कामना की गयी।
आपको बता दें कि अधिवर्षता पूर्ण कर चुके उप निरीक्षक नागरिक पुलिस उदयभान यादव, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस राजेन्द्र राम, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस गणेश राम, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस कन्हैया राम व मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस नागेन्द्र राय को सेवानिवृत्ति पर शिविर पुलिस लाईन सभागार चंदौली में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर विदा किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*