जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह, प्रेरणादायक उद्बोधन से बढ़ाया हौसला

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के माथे पर रोली तिलक लगाकर उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।
 

जूनियर विद्यार्थियों ने दी अपने सीनियर को विदाई

बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

चंदौली जिले के बबुरी कस्बा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी में विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और कॉलेज के सीनियर्स को विदाई भी दी।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के माथे पर रोली तिलक लगाकर उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।

Universal Public School

भाजपा नेता और यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करके हुए बताया कि  युवा देश के उज्जवल भविष्य है। विद्यार्थियों को समय का सही सदुपयोग करने की कोशिश करनी चाहिए, जो समय आपके हाथ से निकल गया तो वह दोबारा आपको नहीं मिलने वाला है। इस उपयोग जो सही तरीके से करेगा व जीवन में सफल रहेगा। ऐसे प्रेरणादायक उद्बोधन दिया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी विदाई करते हुए उपहार दिये गए।

Universal Public School

इस मौके विद्यालय प्रबंधक भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, प्रिंसिपल अरविंद मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, वैभव त्रिपाठी, अरुण मौर्या, आदर्श गुप्ता, बसंती सिंह, संगीता सिंह, ज़ेबा परवीन, प्रितेश उपाध्याय, सूरज पाण्डेय, अभिलाषा, मीरा, धीरज, राहुल सिंह, रविंद्र नारायण त्रिपाठी, मंजु, आरती, शिवम्, कमलेश्वर सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*