जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कॉलेज के अंतिम दिन भावुक हुए शिक्षक व छात्र, कई के छलके आंसू

 

चन्दौली जिले में चंदौली पॉलीटेक्निक चन्दौली के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को मंगलवार को विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी अपने स्कूल यूनिफॉर्म में आए विदाई के दौरान भावुक होकर एक दूसरे को विदाई दी। 

अपने संस्थान में आखिरी बार एक दूसरे से मिल रहे कई छात्रों व शिक्षकों के आंसू निकल आए। याद स्वरूप में सभी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे के लिए अपने अपने नाम की कुछ यादगार चीजें दीं। कुछ ने तो कवितायें पेश करते हुए अपने साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। 

कई छात्रों ने बीते हुए तीन वर्षों को याद किया। अंत में सभी लोगों ने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया और उनके साथ फोटोशूट कराया। सभी लोगों ने एक दूसरे से पुनःजिंदगी के किसी मोड़ पर मिलने का वादा किया और अपने जीवन के नए सफर पर रवाना हुआ। 

शिक्षकों ने भावपूर्ण तरीके से बच्चों को विदा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*