जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज रिटायर हुए 2 उपनिरीक्षक व 2 हेड कांस्टेबल, सभी को दी गयी भावभीनी विदाई

जिले की पुलिस लाइन सभागार चन्दौली में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर विदा किया।
 

चंदौली में सेवानिवृत्त हुए 4 पुलिसकर्मियों की विदाई

पुलिस लाइन सभागार में किया गया आयोजन

सेवानिवृत्ति पर उन्हें दी गयी भावभीनी विदाई

चंदौली जिले में हर महीने की आखिरी तारीख पर रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को विदाई दी जाता है। पुलिस महकमे में तैनात इन पुलिसकर्मियों को आज 31 मई को सेवा से रिटायर होने के बाद विदाई दी गयी।

 retired policemen
चंदौली जिले में तैनात 4 पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। अधिवर्षता पूर्ण कर चुके उपनिरीक्षकों  में नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षक काशी प्रसाद, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस कमलेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र प्रसाद व  क्षमानाथ सिंह को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई देकर आगे के सुखमय जीवन की कामना की गयी।

retired policemen

जिले की पुलिस लाइन सभागार चन्दौली में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर विदा किया। इस दौरान पुलिस लाइन नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

retired policemen

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*