सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने दी शुभकामनाएं

चंदौली जिले में तैनात 5 पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें विदाई दी गई, जिसमें 2 उपनिरीक्षक और 3 मुख्य आरक्षी शामिल थे। सभी को भावभीनी विदाई देकर उज्ज्वल व दीर्घायु जीवन की कामना की गयी।
आपको बता दें कि अधिवर्षता पूर्ण कर चुके उप निरीक्षक नागरिक पुलिस दीनानाथ दुबे, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस रमेश चन्द राम, मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार, मुख्य आरक्षी बिजेन्द्र कुमार व मुख्य आरक्षी नागरिक अनिल कुमार सिंह को सेवानिवृत्ति पर शिविर पुलिस लाईन सभागार चंदौली में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर विदा किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आपरेशन जनपद चन्दौली अनिल कुमार यादव द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी को सम्मानपूर्वक विदा किया गया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*