जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फगुइयां ग्राम में किसानों और व्यापारियों का अपना धरना प्रदर्शन जारी

 इस दौरान मौके पर उपस्थित किसानों और व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकारी अफसरों के द्वारा आश्वासन देने के बाद भी किसी तरह की पहल नहीं करने का आरोप लगाया। 

 
 

सड़क चौड़ीकरण करने के नाम पर लोगों को उजाड़ने का  विरोध

खेतों और मकानों के साथ-साथ दुकानों के उचित मुआवजे की मांग

14 मई को मारुफपुर धर्मशाला में होगा बड़ा आयोजन

 फिर बनेगी बड़े आंदोलन की रूपरेखा

चंदौली जिले में  किसानों की जमीन का मनमाने तरीके से अधिग्रहण किए जाने और जबरन उनके खेतों और मकानों के साथ-साथ दुकानों को उजाड़ने की कार्यवाही सड़क चौड़ीकरण करने के नाम पर की जा रही मनमानी कार्रवाई के विरोध में किसानों और व्यापारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को भी फगुइयां ग्राम में किसानों और व्यापारियों ने अपना धरना प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक सड़क का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।

 इस दौरान मौके पर उपस्थित किसानों और व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकारी अफसरों के द्वारा आश्वासन देने के बाद भी किसी तरह की पहल नहीं करने का आरोप लगाया। 

 इस दौरान धरना स्थल पर धरना दे रहे लोगों को सपोर्ट करने पहुंचे किसान मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव व उपाध्यक्ष शमीम मिल्की के साथ-साथ अन्य लोगों ने आंदोलन के प्रभारी धर्मवीर कुशवाहा, कृष्णकांत यादव, सुशील यादव व  6 अप्रैल से धरना दे रहे किसानों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आगामी 14 मई को मारुफपुर धर्मशाला में आयोजित किसानों की सभा व धरना को सफल बनाने के लिए सभी किसान एकजुट होंगे।  इस दौरान और भी जोर-शोर तरीके से प्रशासन के उदासीन रवैए के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। सभी किसानों ने एक सुर में कहा कि यदि उचित मुआवजा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन करने के लिए किसान और व्यापारी एक साथ मिलकर काम करेंगे।

आंदोलन करने को विवश होने वाले लोगों में राकेश मौर्या, मन्नू यादव, जितेंद्र कुशवाहा, रोहित यादव, चंद्रमा यादव, शिवमूरत, हीरावती देवी, शाहजहां बेगम सहित तमाम किसान और स्थानीय व्यापारी मौके पर उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*