टहलने गये किसान की ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले सदर कोतवाली क्षेत्र के सेवखर कला गांव के समीप शुक्रवार की भोर में टहलने निकला 52 वर्षीय किसान अजय प्रताप सिंह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गये। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बताते चले कि सेवखर कला गांव के सेवानिवृत्त अमीन बब्बन सिंह के दो पुत्रों में अजय प्रताप सिंह बड़े पुत्र थे। शुकवार की भोर अजय प्रताप सिंह प्रतिदिन की तरह टहलने निकले। वह जैसे ही रेलवे लाइन पार करने लगे कि किसी ट्रेन की चपेट में आ गये। इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। पीएम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
इस सम्बन्ध में सदर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। किसान अजय प्रताप सिंह मृदुभाषी व सरल स्वभाव के थे। गांव के लोग उनका काफी सम्मान करते थे। वही सबके दु:खसुख में सरीक भी होते थे। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण स्तब्ध थे। मृतक की पत्नी विद्या देवी, पुत्र हिमांशु सिंह पुत्री निधि, नेहा और मुस्कान का रोते रोते बुरा हाल रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*