चंदौली जिले में बदले मौसम ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, जानिए कितना हो गया नुकसान
जिले में रविवार को कई जगह हुई हल्की बारिश से बढ़ गई किसानों की चिंता
हल्की या मध्यम बारिश का फसल के उत्पादन पर पड़ेगा असर
सुबह और शाम में ठंड में होने लगेगा इजाफा
चंदौली जिले में बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। अब तक धान की फसल बेहतर होने की उम्मीद थी, लेकिन रविवार को हुई बारिश और तेज हवा के बाद किसानों को नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
आपको बता दें कि जिले में कई स्थानों पर किसानों की धान की फसल जमीन पर लेट गई है। वहीं बारिश से जिन धान की बालियां तैयार हो गई हैं, उनके रंग व गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं धान में अब कीट प्रकोप की भी आशंका बढ़ गई है। किसान अब तक खरीफ के धान की फसल का हाल देखकर बेहद उत्साहित थे। लेकिन बारिश के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई हैं।
जिले में अब तक पर्याप्त बारिश होने के बाद खरीफ धान की फसल बेहतर नजर आ रही थी। इससे किसानों को इस वर्ष भी धान के अच्छे उत्पादन की पूरी संभावना थी। बीते कुछ दिनों से तेज धूप व मौसम साफ होने से कीट प्रकोप भी लगभग रुक गया था। कुछ किसानों ने अगैती धान की फसल की कटाई भी शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक हुई बारिश ने किसानों की संभावनाओं पर पानी फेर दिया है। रविवार को जिले में कई जगहों पर बारिश हुई। बारिश तथा तेज हवाओं की वजह से एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया। साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बारिश रुकने के बाद निचले इलाकों के खेतों में पानी भी भर गया। किसान मायूस होकर केवल जमीन पर पड़े हुई धान के पौधों को देख रहे हैं। बारिश से जो फसल गिरने से बच गई है, उसके भी खेत में कीचड़ व नमी होने के कारण कटाई में विलंब होगा। लेट वैरायटी के धान जैसे एचएमटी, बादशाह भोग, स्वर्णा आदि में कीट प्रकोप की आशंका तेज हो गई है।
इस संबंध में किसानों ने बताया कि लेट वैरायटी के धान की फसल पर अब बाली आने वाली है। ऐसी स्थिति में तेज बारिश तथा मौसम में नमी होने से कीट प्रकोप की आशंका बहुत ज्यादा होती है।
इस संबंध में आईएमडी लखनऊ के प्रभारी राज्य कृषि मौसम केंद्र के अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ साथ हल्की तथा मध्यम बारिश होने की संभावना है । साथ ही सामान्य से तेज गति से हवा चलने का भी संकेत है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*