चंदौली में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन आज से, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही करेंगे उद्घाटन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कृषि विभाग की ओर से नगर के कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में बुधवार से तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। किसान मेले का शुभारंभ सूबे के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही करने आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इसमें कृषि वैज्ञानिक पूर्वांचल भर से जुटे किसानों को उन्नत और आधुनिक खेती की बारीकियों के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर मेले में आए लोगों को योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण योजना के तहत किसान मेला का आयोजन किया गया है। कृषि मंत्री लगभग 11 बजे कृषि विज्ञान केंद्र परिसर पहुंचेंगे। यहां विराट किसान मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करेंगे। विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद किसानों को संबोधित करेंगे।
कृषि विभाग मेला की तैयारी में जुटा रहा। कृषि उपनिदेशक दफ्तर की सफाई के साथ ही मेला परिसर पर टेंट आदि लगाने के साथ ही अन्य इंतजाम किए गए।
कृषि उपनिदेशक राजीव भारती ने बताया कि मेला में कृषि, पशुपालन, उद्यान, यूपी एग्रो, पीसीएफ समेत अन्य एजेंसियों की ओर से स्टाल लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कहा कि जनपद के साथ ही आसपास जिलों के किसान भी मेला में प्रतिभाग करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*