बारिश से दलहनी-तिलहनी फसलों को नुकसान, किसान हो रहे हैं परेशान
हर माह मौसम के बिगड़े मिजाज से नुकसान
जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
गेहूं की अगेती फसल को भी नुकसान की आशंका
दुविधा में जी रहे हैं किसान
चंदौली जिले में मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण बुधवार को एक बार फिर तेज हवा संग हुई बेमौसम बारिश से जनजीवन जहां अस्त व्यस्त ही गया। उसके साथ ही साथ बारिश ने दलहनों व तिलहनी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश से गेहूं को अगेती फसल को भी नुकसान को आशंका बढ़ गई है। हालांकि विलंब से बोई गई फसल को बारिश की बूंदों ने फायदा पहुंचाया हैं।
इसके साथ ही साथ तेज हवा संग बारिश के कारण दलहनी व तिलहनी फसलों के फूलों व बालियों के झड़ने से सरसों, अरहर, चना व मसूर आदि को फसलों को नुकसान पहुंचा है। सब्जियों की फसल को भी प्रभावित हुई है। हालांकि मौसम विज्ञानियों के अनुसर आने वाले दिनों में मौसम शुष्क सहने के आसार हैं।
पिछले डेढ़ माह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक पखवारे के अंतराल पर बेमौसम बारिश का होने से आमजन जीवन ती प्रभावित ही ही रहा। खेती-किसानी को नुकसान पहुंच रहा है। बुधवार को पूरे दिन रुक रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। देर शाम तक आसमान में बादलों की उपस्थिति बनी रही। वहीं बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को शाम चमक, गरज के साथ बारिश आरंभ हुई तो बुधवार की सुबह तक जारी रही। रिमझिम बारिश का सिलसिला दिन भर जारी रहा। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क होने के आसार हैं।
बताते चलें कि शहाबगंज में अचानक बारिश व तेज हवा से बुधवार को किसानों के गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ।
बताते चलें कि विज्ञानी केवीके डा. अभयदीष गौतम ने बताया कि विलंब से बोई गई गेहूं की फसल को वारिश से फायदा होगा। इससे फसल का तेजी से विकास तो होगा ही, उत्पादन भी बेहतर होने की उम्मीद है, लेकिन दलहनी व तिलहनी फसलों की नुकसान होगा।
चंदौली जिले के जिला कृषि अधिकारी राजेश राय बताया कि बारिश गेहूं की फसल को फायदा पहुंचाएगी, लेकिन तेज हवा के कारण दलहनी व तिलहनी फसलों के फूलों व बालियों के झड़ने से नुकसान होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*