चंदौली जिले में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' (माइक्रो इरीगेशन) के तहत किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से पहल की जा रही है। किसानों को आधुनिक तकनीकि व आय दुगुनी करने के लक्ष्य से इस पर काम किया जा रहा है।
इसका लाभ जिले किसानों को देने के लिए विभिन्न गांवों को चिह्नित कर 100 किसानों का चयन किया जाना है। प्रत्येक गांव से 10-10 किसान चयनित किए जाएंगे। चयनित किसानों को सिंचाई के आधुनिक संयंत्रों के प्रयोग से होने वाले लाभ और विभाग की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में प्रशिक्षित करने की योजना है। ताकि किसानों अपनी आय दोगुनी कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।
आपको बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से कृषि संबंधित कई योजनाएं संचालित कर रही है। साथ ही किसानों को तकनीकी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
पर ड्रॉप मोर क्रॉप का कॉसेप्ट
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पर ड्रॉप मोर क्रॉप (माइक्रो इरिगेशन) के तहत किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले में उद्यान निरीक्षक सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में किसानों को जागरूक करने के साथ ही तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए गांवों को चिह्नित कर 10-10 किसानों का चयन किया गया है। किसानों माइक्रो इरीगेशन संयंत्र बनाने वाली कम्पनियों के तकनीशियनों व इंजीनियरों की मौजूदगी में प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए चिह्नित गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इन बातों पर जोर
प्रशिक्षिण के दौरान किसानों को संयंत्रों के माध्यम से उर्वरकों और दवाओं आदि का प्रयोग, खरपतवार व रोग नियंत्रण के साथ ही अधिक मात्रा में गुणवत्तायुक्त उत्पादन लेने के लिए जानकारी दी जाती है। वहीं कृषकों को शिमला मिर्च, वींस, स्ट्राबेरी, खीरा, मसाला मिर्च, गोभी आदि फसलों की खेती ड्रिप का प्रयोग करते हुए करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। ताकि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकें।
सब्जी की अच्छी खेती का स्कोप
जिले के विभिन्न विकास खंडों में सब्जी की अच्छी खेती होती है। सदर विकास खंड के गोरारी में शिमला मिर्च की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा रहे हैं। वहीं नौगढ़ विकास खंड में वनदेवी, टकटकपुर, फिरोजपुर में टमाटर की अच्छी पैदावार की जाती है। इसी तरह सिरसीं, जलालपुर, कांटा और जगदीशपुर में विभिन्न प्रकार की सब्जी की खेती की जाती है। सकलडीहा विकास खंड में ताजपुर, पिपरी, जमुनीपुर, फगुइयां, इटवां गांव में सब्जी की खेती की जाती है। बरहनी ब्लाक में खरखोली, मोहम्मदपुर, छतेम, मानकिपुर सब्जी पैदा की जाती है।
जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार के मंशा के अनुसार किसानों को अच्छी पैदावार कर आमदनी बढ़ाने के लिए तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गांवों के चिह्नित किसानों को प्रशिक्षित व जागरूक किया जा रहा है। अब तक चार गांवों में चयनित किसानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। शेष गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*