इस सड़क की पुलिया में हुआ है जानलेवा गड्ढा, रेलिंग भी नहीं है मौजूद
हादसे को दावत दे रही है PWD की लापरवाही
हर दिन जान का खतरा मोल कर यात्रा करते हैं लोग
रात व अंधेरे में आवागमन है काफी खतरनाक
चंदौली जिले में सड़कों पर कई गड्ढे और टूट-फूट ऐसी होती है, जो जानलेवा साबित हो सकती है। लेकिन संबंधित विभाग के लोग न तो इस पर ध्यान देते हैं और न ही इसकी मरम्मत करना चाहते हैं। ताजा मामला कंदवा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद- धनाइतपुर- अरंगी मार्ग पर चिरईगांव के सामने माइनर पर बनी पुलिया को देखकर लगाया जा सकता है, जो काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया का स्लैब बीच में ध्वस्त हो गया है। वहीं रेलिंग भी धराशाई हो गई है, लेकिन इसकी मरम्मत की जहमत किसी ने नहीं उठायी।
बताते चलें कि इस रेलिंगविहीन क्षतिग्रस्त पुलिया पर आवागमन के दौरान आए दिन लोग गिरकर दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के लोग आंखें मूंदे हुए हैं। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
पुलिया के जेवरियावाद धनाइतपुर- अरंगी क्षतिग्रस्त हो जाने की शिकायत मार्ग पर चिरईगांव के सामने माइनर क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय पर वर्षों पूर्व पुलिया का निर्माण अधिकारियों से भी की लेकिन देखरेख के अभाव विभाग आंखें मूंदे हुए है। इससे में पुलिया का स्लैब बीच से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
क्षतिग्रस्त हो गया है और रेलिंग भी लोगों का कहना है कि शिकायत धराशाई हो गई है। पुलिया पर वाहनों के बाद भी पुलिया की न तो से और पैदल आवागमन करने वाले विभागीय अधिकारियों और न ही लोगों को भारी दिक्कतों का सामना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ही सुध ली है। इससे पुलिया खतरनाक होकर दुर्घटना को दावत दे रही है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस समस्या के बारे में क्षेत्र के लोगों ने आला अफसरों से शिकायत की है। लोगों में सुमंत सिंह अन्ना, उदय प्रताप सिंह, मृत्युंजय सिंह, बृजेश यादव, रविशंकर सिंह, सोनू यादव, नरेंद्र सिंह, अनिल सिंह आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया के मरम्मत की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*