खुशियां गम में बदलीं : शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब गहरे सदमे में

बेटे की बारात निकलने से पहले पिता की मौत
खुशी का माहौल मातम में बदला
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव में रविवार को उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया, जब बेटे की बारात निकलने से ठीक पहले पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और शादी की तैयारियों में जुटा परिवार गहरे सदमे में चला गया।

बताते चलें कि परिजनों के अनुसार 60 वर्षीय भीगव यादव की अचानक तबीयत दोपहर में बिगड़ गई। उन्हें तत्काल पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भीगव यादव के बेटे संदीप कुमार की बारात रविवार को बिहार के भभुआ जिले के लिए जानी थी। घर में शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। संदीप को सेहरा पहनाने की रस्म हो रही थी और रिश्तेदारों के बीच उत्सव का माहौल था। लेकिन तभी इस दुखद खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया।

पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोग इस असामयिक घटना को लेकर स्तब्ध हैं। फिलहाल परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि भीगव यादव की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*