खनन अधिकारी पर वसूली का आरोप, पथराव करने वाले 6 लोगों पर FIR
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में अवैध बालू की भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाई के दौरान जिला खनन अधिकारी की टीम पर ग्रामीणों द्वारा पथराव करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने की अंतर्गत 6 लोगों के खिलाफ सैयदराजा पुलिस में खनन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें सैयदराजा में सैयदराजा क्षेत्र में अवैध तरीके से लगभग 20 से 30 जगह अवैध भंडारण कर बालू बेचने का काम बालू माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी कार्यवाही के लिए खनन विभाग की टीम द्वारा अवैध भंडारण कर बालू बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचे तो खनन अधिकारी की टीम पर ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद पथराव करने लगे। सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने उपद्रव कार्यों को खदेड़ा जिस पर खनन अधिकारी द्वारा भंडारण करने वाले वह उपद्रवियों के खिलाफ सैयदराजा थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया ।
इस संबंध में जिला खनन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध भंडारण की लगातार शिकायत पर अवैध भंडारण कर बालू बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसकी शिकायत पर मेरे द्वारा पुलिस के साथ कार्रवाई करने पहुंचा तो पहले लोगों को समझा-बुझाकर नापने की कार्यवाही की जा रही थी। तभी कुछ लोगों द्वारा हमारे टीम व पुलिस पर पथराव कर दिया गया जिस पर किसी तरह भागकर हम लोगों ने जान बचाई । फिर गांव के बाहर जाकर पुलिस को सूचना दी मौके भारी मात्रा में पहुंची पुलिस के बाद मामला शांत हो गया। खनन अधिकारी द्वारा लिखित तहरीर देकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि खनन अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार क्या व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कन्हैया यादव पुत्र लोकनाथ यादव उर्फ लोलई, दीप नारायण यादव पुत्र कन्हैया यादव, विजय यादव पुत्र कन्हैया यादव, गुड़िया पुत्री कन्हैया यादव, गुंजन पुत्री कन्हैया यादव, राकेश पुत्र मधु यादव के खिलाफ धारा 147, 148 ,149, 504, 506 ,332 और 353 के तहत कार्यवाही की गई है, ताकि भविष्य में किसी बालू माफियाओं द्वारा ऐसी कार्यवाही करने की जुर्रत ना की जाए।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि खनन अधिकारी द्वारा बार-बार दबाव बनाकर अवैध वसूली की बात कही जा रही थी। क्योंकि खनन अधिकारी के ही कारण नौबतपुर से लेकर चंदौली तक अवध अवैध बालू भंडारण कर लगभग 50 लोगों द्वारा बालू बेचने का कार्य किया जा रहा था लेकिन यह बालू अपने उपयोग के लिए गिराई गई थी । जिसकी मात्रा देखने से घरेलू उपयोग की लग रही है।
खनन एवं पुलिस विभाग द्वारा महीना लिया जाता है उन लोगों के खिलाफ ना ही खनन के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है और ना ही पुलिस विभाग द्वारा नहीं तो क्या किसी की मजाल है कि अवैध बालू भंडारण कर बेचने का कार्य कर सकते हैं।
कहीं ना कहीं खनन अधिकारी व पुलिस के इस दोहरे मापदंड के कारण इस बवाल का सामना करना पड़ा है। यदि जिला प्रशासन चाहे तो किसी भी प्रकार का अवैध भंडारण नहीं हो सकता।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*