किशोरी से छेड़खानी मामले में मोनू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली की सदर कोतवाली के एक गांव में किशोरी से छेड़खानी का मामला संज्ञान में आया है। आरोप है कि गांव के ही युवक ने स्कूल से वापस घर जाते समय इंटर की छात्रा के साथ छेड़खानी की। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
किशोरी मुख्यालय स्थित एक कालेज में कक्षा 12वीं की छात्रा है। बुधवार की दोपहर स्कूल से वापस घर जा रही थी। आरोपित मोनू सिंह किशोरी का पीछा कर रहा था। इसी बीच गांव से कुछ दूर पहले बस से उतरने के बाद सुनसान देखकर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। पीड़िता किसी तरह बचकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
पिता पुत्री को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने कहा घटना की छानबीन की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*