सैयदराजा थाने में दर्ज हुयी 1 FIR व 1 NCR,विद्युतकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मुकदमा दर्ज करने के बाद कसेगा शिकंजा
कई लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना
पुलिस करेगी जल्द ही कार्रवाई
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बिजली पावर हाउस पर तैनात विद्युतकर्मियों के हड़ताल पर जाने व बिजली सप्लाई में बाधा डालने को लेकर 1 FIR व 1 NCR दर्ज की गयी है। साथ ही बिजली सप्लाई में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि बगहीं कुंभापुर के पावर हाउस पर तैनात लेखपाल सुशील कुमार सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सैयदराजा पुलिस में शिकायत की है, जिनके द्वारा खेदाई नरायणपुर में बिजली का तार तोड़ दिया गया था।
इसके बाद दूसरी एनसीआर संग्रह अमीन दीपक श्रीवास्तव के ने दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि जब वह पावर हाउस पर तैनात था तभी वहां पर तैनात कर्मचारी संतोष कुमार ने आकर उसके साथ गाली गलौंच करते हुए जबरन कार्यभार ले लिया और बिजली सप्लाई बंद कराने के लिए कहने लगा। इसके बाद वह बिना किसी रिलीवर के आए पॉवर हाउस बंद करके चला गया। यह बात जब आला अफसरों के संज्ञान में लाई गयी तो कार्रवाई की बात कही गयी।
हालांकि पुलिस का दावा है कि बिजली बाधित करने वाले लोगों में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं, जिसमें कई विद्युतकर्मियों के नाम संज्ञान में आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन पर भी शिकंजा कस कर कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि इनके ऊपर इसलिए मुकदमा दर्ज किया गया है कि चल रही बिजली सप्लाई को बाधित करने के साथ साथ आम जनता को परेशान करने की कार्रवाई की जा रही है। अभी तो कुछ ही लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर इनके ऊपर आगे रासुका की भी कार्यवाही होनी सुनिश्चित की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*