भाजपा प्रत्याशी ने फेसुड़ां गांव में लगी आग पर दिखायी सक्रियता, फोन करके पहुंची फायर ब्रिगेड
फेसुड़ां गांव व उसके आस पास के गांवों में लगी आग
आगजनी से खेतों में पड़े गेहूं की सैकड़ों बीघा खूंटी जलकर खाक
सांसद की पहल पर पहुंची आग बुझाने वाली गाड़ी
चंदौली जिले के सैयदराजा थानाक्षेत्र के अंतर्गत फेसुड़ां गांव व उसके आस पास के गांवों में लगी आगजनी से खेतों में पड़े गेहूं की सैकड़ों बीघा खूंटी जलकर खाक हो गई, जिसके कारण रैपर मशीन से बनने वाले पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया है। आगजनी की सूचना क्षेत्रीय जनता के द्वारा स्थानीय सांसद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को दी गयी तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन व फायर ब्रिगेड के लोगों को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी ने आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी चन्दौली से वार्ता की एवं मौकेपर तुरंत अग्निशमन भेज कर आग पर काबू पाने के साथ साथ मौका मुआयना करते मदद के लिए कहा।
लोगों ने कहा कि फेसुड़ां गांव में लगी आग तेज हवा के झोंके के कारण महारानी, रनिया आदि गांवों में रौद्र रूप लेकर बहुत तेजी से उत्तर दिशा का रास्ता लेकर आगे बढ़ रही थी। मौके पर तुरंत अग्निशमन विभाग, सैयदराजा थाना प्रभारी एवं हल्का इंचार्ज के साथ भारी पुलिसबल नहीं पहुंचा होता तो कई गांवों के आवासीय बस्ती जलकर राख हो गई होती।
फेसुड़ां गांव के निवासी विकास सिंह को क्षेत्रीय जनता ने तत्काल आग पर काबू पाने के लिए सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जी को सूचना देने के लिए आग्रह किया, जिस पर उनके द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत भाजपा के नेताओं के द्वारा पहल की गयी। जिससे आग पर काबू पाया जा सका।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*