आग लगने की घटनाओं में इन गांवों में मिला है लाखों रुपए का मुआवजा, यह है पूरी डिटेल
विगत दिनों जनपद में आग लगने से किसानों के गेहूं की फसल जलने की दुखद घटनाएं हुई। इसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा किसानों को हुए क्षति की जांच करा कर उन्हें फौरन सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
तत्क्रम में जनपद के सत्यापन कराते हुए 14 ग्राम पंचायतों के कुल 112 प्रभावित किसानों/ काश्तकारों को अब तक उनको हुए नुकसान के एवज में मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 9,54,890 रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत ग्राम खुरुहुजा, तहसील सदर के प्रभावित 11 किसानों को रु 17,850, ग्राम चन्दौली के 02 किसानों को रु 18,300, ग्राम सुल्तानपुर, तहसील चकिया के 03 किसानों को रु 20,430, ग्राम फुटिया तहसील सदर के 05 किसानों को रुपए 25,290 ग्राम सभा भलुआ तहसील चकिया के 06 किसानों को रुपए 44,735, ग्राम सभा पडरी तहसील चकिया 03 कृषकों को रुपए 24,840 ,ग्राम सभा नौगढ़ तहसील नौगढ़ के प्रभावित 07 किसानों को रुपए पर 6740, ग्रामसभा बरहुआ तहसील चकिया के 13 किसानों को रुपए 71,220, ग्राम सभा नरसिंहपुर तहसील सदर के 02 किसानों को रुपए 4110, ग्राम सभा सवइयां महलबार तहसील सदर के 03 किसानों को रु. 4620, ग्रामसभा मुबारकपुर तहसील चकिया के 12 किसानों को रु. 1,09,140, ग्राम ग्रामसभा टीरो तहसील सदर के साथ किसानों को रु.1,02,320, ग्राम सभा बरेठा तहसील सदर के प्रभावित 17 किसानों को रु 1,34,700 तथा ग्राम सभा सिकंदरपुर एवं बरौझी के प्रभावित 21 किसानों को निर्देशानुसार नुकसान हुई फसल के क्षेत्रफल के हिसाब से सहायता धनराशि उपलब्ध करा दी गई है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*