जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CMO कार्यालय में लगी आग से जली हैं कई जरूरी फाइलें, आग लगने की हो रही है जांच

कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लगभग 20 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
 

CMO कार्यालय में रखे फर्नीचर भी जले

फायरब्रिगेड ने पहुंचकर बुझाई आग

सीएमओ बोले- आग लगने के कारणों की कराई जाएगी जांच

चंदौली जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सोमवार की दोपहर में लगीआग से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। आग से कार्यालय में रखीं कई महत्वपूर्ण फाइलें और फर्नीचर जल गए। कार्यालय में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने काम में जुटे हुए थे। उसी बीच अचानक सीएमओ कक्ष से धुआं उठने लगा। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज हो गईं।

Fire in CMO

आपको बता दें कि कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लगभग 20 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।

Fire in CMO

कर्मचारियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। आग से सीएमओ कक्ष में रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें और फर्नीचर जल गए। बताया जा रहा है कि कार्यालय में अग्निशमन यंत्र नहीं था। सिर्फ छोटे-छोटे सिलिंडर होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका

Fire in CMO

सीएमओ बोले-आग लगने के कारणों की कराई जाएगी जांच

सीएमओ डॉ. वाईके राय ने बताया कि कार्यालय में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसकी जानकारी की जा रही है कि आग कैसे लगी। आग से कई फाइलें और फर्नीचर जल गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*