शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड 11 सुभाष नगर में देर रात एक इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान में शार्ट सर्किंट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दुकान संचालक को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। संचालक के अनुसार उसका तीन लाख का नुकसान हुआ है।
बताते चले कि सुजीत केशरी शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग की लपटें, धुआं उठने लगा। दुकान के अंदर से पटाखे जैसी आवाज आने पर स्थानीय लोगों की नींद टूट गई और देखा तो रोशनदान से धुआं उठ रहा था। नागरिकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस कर्मी पहुंच गए, दुकान की बिजली कटवाकर सुजीत को इसकी जानकारी दी गयी।
उन्होंने शटर खोला तो अंदर धुआं ही धुआं था। पुलिस कर्मी और स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
सुजीत के अनुसार एक फ्रिजर, चार फ्रिज, आठ कुलर, 3 अलमारी और दो बेड के साथ दर्जनों कुर्सी, मेज जल कर राख हो गई। उसका लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*