गंजबसनी में शार्ट सर्किट से लगी आग,15 बीघा की गेहूं की फसल जलकर खाक
चंदौली जिले के गंजबसनी में पककर तैयार गेंहू की खड़ी फसल में शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
बताते चले कि गंजबसनी निवासी आधे दर्जन किसानों की गेंहू की खड़ी फसल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे वहा पर उपस्थित लोगों ने आग की लपटे देखकर हैरान हो गए। मौके पर मौजुद लोगों ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी और पुलिस प्रशासन के साथ लौदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार उपाध्याय भी मौके पहुंच चुके थे।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाती तब तक 15 बीघा गेंहू की फसल जल चुकी थी। वहीं किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया जो कि अपने तैयार इस फसल के सहारे कई अरमान थे।
उसके बाद लेट से आई फरायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने का कार्य किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*