अबकी बार दुधारी गांव में लगी होलिका में आग, सीसीटीवी से पकड़ लिए जाएंगे शातिर

होलिका में आग लगने पर गांव में तनाव का माहौल
सैयदराजा पुलिस सीसीटीवी कैमरे में खोज रही वीडियो
ऐसे होगी अराजकतत्वों की पहचान
होलिका में आग लगने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले में पुलिस और प्रशासन के द्वारा होलिका दहन और होली के साथ-साथ रमजान पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए शांति समिति की बैठक करके लोगों से अपील करने के साथ-साथ अराजक तत्वों को संदेश देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस की इस तरह की पहल का कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस के द्वारा सैयदराजा थाना परिसर में की गई इस मीटिंग के 24 घंटे के भीतर ही दुधारी गांव में शरारती लोगों ने होलिका में आग लगा दी। इसके बाद पूरे इलाके में माहौल गर्म हो गया, हालांकि देर रात हुई इस घटना को पुलिस ने अपने स्तर से संभालने की कोशिश की।

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी काली जी के मंदिर के पास होली का को अराजक तत्वों द्वारा रात्रि में आग लगा दी गई, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में सैयदराजा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि मंगलवार की रात्रि में लगभग 1 से बजे से 3 बजे के बीच में दुधारी छलका पर काली जी के मंदिर के पास स्थित होलिका को अराजकतत्वों ने जला दिया। आग लगाने की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बनने लगा। किसी शरारती की हरकत से लोग नाराज दिखे, जिससे लोगों की होलिका की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने की बात कही, ताकि अराजक तत्वों की पहचान हो सके।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि अराजक तत्वों की खोज की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे से रात्रि में घूमने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। जैसे ही संदिग्ध लोगों की पहचान होती है तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं पर होलिका की व्यवस्था करके पुनः वहां पर नियमानुसार होलिका दहन कराया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित करने की भी बात कही गई है, जो इस तरह की हरकत करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
अब देखना है कि क्या ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को पुलिस किस तरह चिन्हित कर उन्हें सजा देती है। वहीं हिंदू परंपराओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए किस तरह का संदेश देने में सफल रहती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*