खेत में लगी आग से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड को देख लगे गो-बैक के नारे
1 किलोमीटर की दूरी पर भी देर से पहुंची फायर ब्रिगेड
आग में जलकर खाक हुए किसानों के सपने
आक्रोशित ग्रामीणों ने फायर की गाड़ी को बैरन कराया वापस
पुलिस ने मामले को की संभालने की कोशिश
चंदौली सदर कोतवाली थाना अंतर्गत जसुरी गांव में शुक्रवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से सिवान में आग लग गई। आग के कारण 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान किसानों में अफरा तफरी मची रही। वहीं आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड जवानों की पहुंचने पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।
आपको बता दें कि मानव के मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल आग फसलों के लिए काल बन गई है। जसुरी गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से लगी आग बबुरी रोड तक पहुंच गई थी। हवा के झोका से किसानों ने आग बुझाने का साहस नहीं कर पा रहे थे। हालांकि आसपास के दर्जनों किसान काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सूचना के बाद भी समय से फायर ब्रिगेड जवानों के नहीं पहुंचने पर किसानों में रोष दिखा।
बताया जा रहा है कि गांव के किसानों किसी तरह आग पर काबू पाया, फिर कई घंटे बाद दमकल की गाड़ी के साथ पुलिस के जवान पहुंचे, जिन्हें देखकर किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने विरोध करते हुए गो बैक के नारे लगाने लगे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बैरंग को वापस लौटना पड़ा।
हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि आग की चपेट में आने से किसान जगदीश विश्वकर्मा, सतीश पांडेय, अनिल पांडे, जिऊत बंधन तिवारी, मनीष तिवारी, दिनेश तिवारी, अरविंद तिवारी, राकेश पांडेय, नंदू राय, अंजनी तिवारी, नंदू ,सुरेश, अर्जुन ,गणेश विश्वकर्मा, कौशल सिंह, गणेश सिंह, मुन्नू सिंह, लल्लन सिंह, कामेश्वर सिंह, रामेश्वर तिवारी, राजेश तिवारी, कमलेश तिवारी, मतरना सिंह, अवधेश तिवारी, कैलाश तिवारी, अर्जुन विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, अशोक त्रिपाठी व मुराहू तिवारी की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।
किसानों का कहना था कि जिला मुख्यालय पर आग लगने की घटना आए दिन घटित होती रहती है परंतु प्रशासन एक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद नहीं होती है, किसानों की खड़ी फसल जब राख हो जाएगी तब फायर बिग्रेड की चार गाड़ी उपस्थित हुई, उन्होंने कहा कि नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*