जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शरारती तत्वों ने पुआल की ढेर में लगाई आग, फायर ब्रिगेड की सक्रियता से बच गई किसानों की फसल

हवा न होने के कारण गेहूं की फसल बाल बाल बच गई, जबकि आग की लपट की चिंगारी यदि हवा के साथ होती तो कई गांव की फसलें जलकर राख कर देती। 
 

आग लगने से ऊंची ऊंची उठ रही थी लपटें

हवा न होने से बच गई किसानों की मेहनत

कई गांव की फसल जलने से  बाल बाल बची

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव के समीप धीना रजबहा पर शरारती तत्वों द्वारा रखे हुए पुआल में आग लगा दी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

Fire

आपको बता दें कि रनिया गांव के समीप धीना रजबहा के किनारे पुआल का ढेर रखा हुआ था, जिसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। आग इतनी विकराल थी कि जिसकी लपटे ऊंची ऊंची उठ रही थी। वही आग की लपट को देखकर तत्काल मौके पर आसपास के किसान पहुंच गए और अपनी फसल  बचाने के लिए तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर घंटों प्रयास के बाद काबू पाया गया ।

Fire

वहीं बताया जा रहा है कि हवा न होने के कारण गेहूं की फसल बाल बाल बच गई, जबकि आग की लपट की चिंगारी यदि हवा के साथ होती तो कई गांव की फसलें जलकर राख कर देती। 

वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना को तत्काल पुलिस में फायर ब्रिगेड टीम को एक्टिव मौके पर पहुंचने की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया ।
साथ ही साथ आग पर समय रहते नियंत्रण पा लेने से बड़ी घटना होने से बच गई अन्यथा कई गांव के किसानों की फसल बर्बाद हो सकती थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*