टेलर में शार्ट सर्किट से लगी आग, ट्रक ड्राइवर बाल बाल बचे
सदर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की तत्परता से पाया आग पर काबू
टेलर में लगी आग पर पाया गया काबू
बच गए ड्राइवर और खलासी
चंदौली जिले के पुलिस लाइन के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर अचानक शॉर्ट सर्किट से टेलर में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर सवार था और किसी तरह गाड़ी को काबू कर रोका । चलती ट्रक में आग का नजारा जैसे ही पुलिस कर्मियों ने देखा तो तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग बुझाने में जुट गई।
बता दें कि पुलिस लाइन के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर वाराणसी की तरफ से आ रही एक टेलर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।आग की लपट तेज थी जिसका नजर पुलिस ऑफिस के सामने खड़े पुलिसकर्मियों ने देखा तो तुरंत वहीं मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा तत्काल ही तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का काम किया गया और ट्रेलर ड्राइवर को सकुशल बचा लिया गया ।
देखिए वीडियो:– https://youtube.com/shorts/xDm2JhikoYs?feature=share
इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस कर्मियों द्वारा यह सूचना मिली कि nh2 पर शार्ट सर्किट से टेलर में आग लगी है तो तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पुलिसकर्मी एवं फायर विकेट की टीम के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। जिसमें ड्राइवर सुरक्षित है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*