आज एक और ट्रक में लगी आग, ऐसे बची ड्राइवर की जान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला मुख्यालय के करीब जगदीश सराय गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर चलती ट्रक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते ट्रक धू धू कर जलने लगी। किसी तरह चालक और खलासी ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
बताते चले कि जिला मुख्यालय के करीब जगदीश सराय गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर बिहार से मुजफ्फरनगर सामान लेकर जा रहे ट्रक में अज्ञात कारणों से चलते चलते आग लग गया। जिससे ट्रक आग का गोला बन गई। आग ट्रक के पिछले हिस्से में लगा था जिससे चालक व खलासी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, तब तक ट्रक का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया था।
जिला मुख्यालय पर 2 दिन में यह चलते वाहन में आग लगने की दूसरी घटना है। शुक्रवार को एक टैंकर में चलते-चलते आग लग गई जिससे चालक जलकर राख हो गया ,वहीं शनिवार को भी ट्रक में आग लगने से ट्रक धू धू कर जल गई। किसी तरह चालक व खलासी अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*