जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के विकास भवन में लगी आग पर पाया गया काबू

 स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को अचानक विकास भवन में लगा पावर सर्किट धू-धू करके जलने लगा विकास भवन से बाहर धुआं निकलने पर इसकी जानकारी लोगों को हुई तब कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद कर कर आग बुझाने की कोशिश की।
 

चंदौली जिले के मुख्यालय पर विकास भवन के पावर सर्किट में रविवार को अचानक आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। वहां पर धुआं उठता देख तैनात कर्मचारियों में खलबली मच गई। तत्काल कर्मचारियों ने आलाधिकारियों को सूचना देने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह आप पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनधन की हानि नहीं हुई है।

 स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को अचानक विकास भवन में लगा पावर सर्किट धू-धू करके जलने लगा विकास भवन से बाहर धुआं निकलने पर इसकी जानकारी लोगों को हुई तब कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद कर कर आग बुझाने की कोशिश की।

 लोगों का कहना था कि आग लगने वाले स्थल से ही सटा परियोजना निदेशक और डीसी मनरेगा का भी कार्यालय था, लेकिन वहां भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अगर समय पर आग का पता नहीं लग पाता तो विकास भवन में एक बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन कर्मचारियों की सक्रियता से यह बड़ा हादसा टल गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*