महिला हेल्प डेस्क पर होगा घायल महिलाओं का तत्काल प्राथमिक उपचार, दिया गया प्रशिक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले चोटिल एवं घायल महिलाओं को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपचार उपलब्ध हेतु महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में प्रत्येक थानों पर “महिला सुरक्षा समिति” हेतु का गठन कर थानों पर बने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले चोटिल एवं घायल महिला (फरियादियों) को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान प्रत्येक थानों से आयी महिला आरक्षियों को थानों पर एक फास्ट एड बॉक्स रखे जाने व प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण हेतु महिला आरक्षियों को आज दिनांक 04/03/2021 को जिला अस्पताल के डॉक्टर-प्रेम प्रकाश उपाध्याय ,फार्मासिस्ट-जितेंद्र कुमार, स्टाफनर्स-सरोज पाल द्वारा प्राथमिक उपचार करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान सिखाया गया कि थानों पर आयी हुई महिला फरियादियों को लगी हल्की-फुल्की चोटों पर कैसे पट्टी बांधना चाहिए तथा कैसे टिटनेस की सुई देने के लिए तैयारी करनी चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*