मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय शिविर, योजनाओं का मछली पालकों को दिया गया लाभ
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना सहित कई योजनाओं का लाभ
मुख्य विकास अधिकारी ने की कार्यक्रम में शिरकत
मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड का भी लगा कैंप
चंदौली जिले के सहायक निदेशक मत्स्य चन्दौली राम अवध ने बताया कि आज मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड हेतु विकास भवन सभागार चन्दौली में वृहद कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में सहायक निदेशक मत्स्य राम अवध द्वारा मत्स्य विभाग की संचालित योजनाओं के संबंध में उपस्थित मत्स्य कृषकों तथा मत्स्य विपणन में लगे व्यक्तियों को विस्तार से विभिन्न परियोजनाओं के सापेक्ष अनुमन्य देय अनुदान के संबंध में बताया गया। आयोजित कैम्प में 14 साईकिल विद आईस बॉक्स के लाभार्थियों को उनके परियोजना के सापेक्ष कुल अनुदान धनराशि रु. 0.60 लाख, तालाब निर्माण तथा रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण के कुल 05 लाभार्थियों को उनके परियोजनाओं के सापेक्ष प्रथम किश्त के अनुदान की धनराशि रू0 5.342 लाख के डीबीटी व पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान के पत्रक मुख्य अतिथि महोदय द्वारा वितरित किये गये।
उक्त के अतिरिक्त अपर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अभिलाष शाह द्वारा यूनियन बैंक नौगढ़ की शाखा से मत्स्य वेण्डर हेतु कुल 14 ऋण आवेदनों के स्वीकृत पत्र धनराशि रू0 2.80 लाख के उपलब्ध कराये गये तथा 10 किसान क्रेडिट कार्ड के 10 नये आवेदन धनराशि रू0 2.80 लाख के प्राप्त हुए, जिसे विभिन्न बैंक शाखाओं में प्रेषित किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव द्वारा अपने सम्बोधन में विभाग को निर्देश दिये गये कि इसी तरह से भविष्य में भी कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को जानकारी दी जाय तथा अनुदान धनराशि वितरित कराये जाय। मत्स्य विभाग द्वारा इस आयोजित कैम्प में मुख्य विकास अधिकारी के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में बसंत कुमार दुबे, उप कृषि निदेशक, अभिलाष शाह अपर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इण्डिया के अतिरिकत मत्स्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*