गंगा नदी में मछली मारने गया मछुआरा बाढ़ में लापता, लाश की तलाश रहेगी जारी
शनिवार से लापता है लालमुनी निषाद
गंगा के बीच एक टीले के पास मिली है उसकी नाव
गोताखोरों के साथ लापता मछुआरे की खोज है जारी
चंदौली जिले के चहनिया में बलुआ थाना क्षेत्र के बड़गांवा निवासी 65 वर्षीय लालमुनी निषाद शनिवार को गंगा नदी में नाव से मछली पकड़ने गये थे। रविवार की सुबह तक वापस नहीं लौटने पर परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उनकी नाव गंगा के बीच एक टीले के पास मिली। जबकि उनका कहीं पता नहीं चला।
बताते चले कि परिजनों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे एसआई अश्वनी राय निजी गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन में जुट गये। क्षेत्र के बड़गांवा निवासी लालमुनी निषाद कई वर्षों से गंगा में मछली पकड़ने का काम करते है। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी वह अपनी नाव लेकर मछली पकड़ने गंगा नदी में गये, लेकिन रविवार की सुबह तक वापस नहीं आये। उनका एकलौता पुत्र गोविंद जीविकोपार्जन के लिये मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर मौजूद उनकी पत्नी रुक्मिना और बहु तीजा परेशान होकर पड़ोसियों से पता लगाने की गुहार लगाई।
इस मौके पर जुटे ग्रामीण नौका लेकर गंगा नदीं में उतरे तो उनकी नाव गंगा के बीच स्थित एक टीले के पास बरामद हुई। लेकिन उनका कहीं अता पता नहीं चला तो परिजनों ने बलुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड, पीएसी टीम के साथ पहुंचे बलुआ पुलिस के एसआई अश्वनी राय निजी गोताखोरों के साथ लापता मछुआरे की खोज में जुट गये।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*