शास्त्री जी की जन्मस्थली पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का संयुक्त रुप से आयोजन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिला क्रीड़ा विभाग व स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंदौली द्वारा शास्त्री जी के जन्मस्थली सेंट्रल कालोनी में फिट इंडिया -फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी दिव्या वर्मा किया।
फिट इंडिया-फ्रीडम रन के तहत मौजूद खिलाड़ी लगभग दो किलोमीटर तक दौड़े। इस दौरान शास्त्री जन्मस्थली पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके साथ ही गांधी जी के तैल चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया।
अपने उद्बोधन में जिला क्रीड़ा अधिकारी दिव्या वर्मा ने कहा कि उनका विभाग जनपद के सभी खिलाड़ियों के हित के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि जनपद में विकास भवन के समीप ही स्टेडियम बनाने के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंदौली के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि विनय शर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब का गौरव है कि हम सब शास्त्री जी के जन्मस्थली पर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहें हैं।
इस मौके पर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष व स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंदौली के सचिव कुमार नन्द जी ने सबका स्वागत व आभार प्रकट किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग व खिलाड़ी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*