जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में पंचदिवसीय प्रशिक्षण शिविर

छात्राओं में नेतृत्व और टीम भावना विकसित करना इस तरह की कार्यक्रम का उद्देश्य है, जिसे सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
 

टोली में हम की भावना विकसित करने के सिखाए जा रहे गुण

प्रशिक्षिका पूजा यादव द्वारा दी जा रही जानकारी

रानी लक्ष्मीबाई रेंजर्स का प्रशिक्षिण कार्यक्रम

चंदौली जनपद के राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा के परिसर में रानी लक्ष्मीबाई रेंजर्स का एक पंचदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बालिकाओं को तमाम तरह के टिप्स और प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। छात्राओं में नेतृत्व और टीम भावना विकसित करना इस तरह की कार्यक्रम का उद्देश्य है, जिसे सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

 सैयदराजा नगर पंचायत इलाके में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहे रानी लक्ष्मी बाई रेंजर्स पंचदिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कई कार्यक्रम किए गए। इस दौरान ध्वजारोहण, प्रार्थना एवं ध्वज गीत के पश्चात छात्राओं का दीक्षा समारोह आयोजिक किया गया। इस दौरान सभी प्रवेश टीम के छात्राओं का महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा तिलक, मिष्ठान वितरण एवं रेंजर्स प्रभारी द्वारा छात्राओं को माल्यार्पण के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस दौरान प्रशिक्षिका पूजा यादव द्वारा छात्राओं को टोली वार स्वयं को अभिव्यक्त करने, टोली के लीडर को नेतृत्व करने एवं टोली में हम की भावना विकसित करने सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया, ताकि छात्राओं में नेतृत्व और टीम भावना विकसित हो सके और इसका उपयोग जीवन में आगे भी कर सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*