केजी नंदा हॉस्पिटल में ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस पर निःशुल्क हुआ मरीजों का उपचार
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित केजी नंदा हॉस्पिटल में ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। केजी नंदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनन्द प्रकाश तिवारी ध्वजारोहण करते हुए पूरे स्टाफ व मरीजों के साथ राष्ट्रगान गाकर मिष्ठान वितरण करते हुए राष्ट्रीय पर्व को मनाया।
इस अवसर पर डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी ने सबको एकजुट रहते हुए देश की एकता और अखंडता का संकल्प दिलाया। उन्होंने मरीजों से अपील भी किया कि जो भी आपके आस पास गरीब पेशेंट पैसे के अभाव में उनका उपचार न होता हो तो उनके लिए हमारे यहां दरवाजा खुला हुआ है। उनका बेटा, भाई बनकर उपचार करूंगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी ने निःशुल्क ओपीडी के माध्यम से मरीजों की सेवा करने का ऐलान किया। कहा कि आज के दिन किसी भी मरीज से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*