जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायत चुनाव को लेकर सैयदराजा नगर पंचायत में फ्लैग मार्च

जिले में शांतिपूर्वक सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपने स्तर से तैयारियां की हैं, लेकिन इसके बीच बीच में इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करके लोगों को संदेश देने की कोशिश की जाती है।
 

चंदौली पुलिस व आरएएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

शांतिपूर्वक चुनाव कराने की अपील

कस्बे के हर इलाके में लोगों को किया सतर्क

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में होने वाले नगर पंचायत के चुनाव को देखते हुए आज सैयदराजा पुलिस व सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स के सिपाहियों  ने क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च कर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की लोगों से अपील की।

Flag March in Saiyadraja
बता दें कि सैयदराजा थाने से पैदल गस्त और फ्लैग मार्च कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसमें क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह व थाने की फोर्स के साथ ही साथ 91वीं आरएएफ के उपकमाडेंट डीके सिंह, सहायक कमांडेंट सरोज कुमार के नेतृत्व में सैयदराजा के नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए पैदल गस्त किया गया।  

Flag March in Saiyadraja

आरएएफ के जवानों में महिला बल के साथ ही साथ पुरुष द्रुत कार्य बल के 120 जवानों द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। सैयदराजा थाने से फ्लैग मार्च शुरू होकर स्टेशन रोड, मेन बाजार, दुधारी पुलिया के साथ-साथ सारे नगर भ्रमण करते हुए सराय की जामा मस्जिद होते हुए सैयदराजा थाने पर जाकर संपन्न हुआ।

Flag March in Saiyadraja

जिले में शांतिपूर्वक सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपने स्तर से तैयारियां की हैं, लेकिन इसके बीच बीच में इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करके लोगों को संदेश देने की कोशिश की जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*