शुरू हो गयी है पैदल गश्त व फ्लैग मार्च, आगामी त्यौहारों के पहले संदेश देने की कोशिश

पुलिस अधीक्षक का है फरमान
समस्त थानों की पुलिस हो गयी है अलर्ट
पैदल गश्त के साथ साथ हो रही है चेकिंग
चंदौली जिले की पुलिस के द्वारा होली और रमजान के त्यौहार के दौरान विशेष तौर पर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है और कई पुलिस थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठकों के अलावा चेकिंग और फ्लैग मार्च का कार्यक्रम जारी है, जिससे हिंदू और मुसलमान के दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का माहौल तैयार किया जा सके।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इसके लिए सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है तथा इस दौरान लोगों में सुरक्षा का एहसास करने की कोशिश की गई है। साथ ही साथ संदिग्ध स्थान पर चेकिंग भी की गई, ताकि गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को संदेश दिया जा सके।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि आगामी त्यौहार होलिकोत्सव, होली, ईद को भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद चन्दौली के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा सांयकालीन गश्त करने के आदेश दिया गया है। गश्त के दौरान भीड-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सर्राफा बाजारों, अन्तर्राज्यीय बार्डरों व सदिंग्ध व संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर सदिंग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की जा रही है और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने की कोशिश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*