15 जुलाई से शुरू होगा खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान, 5.94 लाख पशुओं को लगेगा टीका

पशुपालन विभाग ने की ब्लॉकवार टीमें गठित
मुंहपका-खुरपका रोग की रोकथाम के लिए उठाया गया कदम
अभियान पूरी तरह निशुल्क, पशु पालन विभाग की विशेष पहल
चंदौली जनपद में पशुपालन विभाग द्वारा खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 15 जुलाई से जिलेभर में पशुओं का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। विभाग ने इस कार्य के लिए ब्लॉकवार टीमें गठित कर दी हैं, ताकि कोई भी पात्र पशु टीकाकरण से वंचित न रहे।

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जे.के. चौहान ने जानकारी दी कि यह अभियान विशेष रूप से गो वंशीय और महिष वंशीय पशुओं के लिए चलाया जा रहा है। इसमें चार माह से अधिक आयु के पशुओं को शामिल किया जाएगा, जबकि आठ माह की गर्भावस्था में रहने वाली मादा पशुओं को टीकाकरण से बाहर रखा गया है।

जनपद में कुल 5,94,500 पशुओं को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें 3,23,117 महिष वंशीय और 3,33,000 गो वंशीय पशु शामिल हैं। यह टीका न केवल बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि पशुओं की उत्पादकता में भी वृद्धि करेगा।
पशुपालकों की सहायता के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर *9119917699* जारी किया है, जिस पर वे अभियान संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।
पशुपालन विभाग ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने पशुओं को टीकाकरण हेतु उपलब्ध कराएं और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। यह अभियान पशुधन की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रीय पशु स्वास्थ्य और किसानों की आजीविका दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*