जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए चंदौली पुलिस से करायी जा रही है पैदल गश्त व सघन चेकिंग

 

चंदौली जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारी/क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी गण द्वारा पैदल गश्त के साथ ही आने जाने वाले लोगों से बातचीत करके इलाके में सुरक्षा का भाव दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Foot Petroling and checking

इसके साथ साथ भीड़ भाड़ वाले इलाके, शराब/बियर की दुकान के आसपास तलाशी/चेकिंग करके शरारती तत्वों को हिदायत दी जा रही है। उसके साथ साथ गाड़ियों की चेकिंग लगातार की जा रही है। 

 जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा, जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। 

Foot Petroling and checking
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करने व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियां/छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दे रखा है। 

Foot Petroling and checking
इसके साथ साथ गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होना व उसके संभावित निस्तारण की कोशिश करते रहना है। इसके अलावा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*