जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेसिक स्कूलों के छात्र बनेंगे फुटबॉलर, फुटबॉल कोचिंग की होगी शुरुआत

फुटबाल को प्रोत्साहित करने के लिए परिषदीय विद्यालयों से शुरुआत होगी। परिषदीय विद्यालयों से फुटबाल खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। उनको प्रशिक्षित कर जिला, मंडल और प्रदेश टीम के लिए तैयार किया जाएगा।
 

परिषदीय विद्यालयों में फुटबॉल खिलाड़ियों की होगी खोज

फुटबॉल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग

सुपर कोच एप से खेल शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

जिला, मंडल और प्रदेश स्तर तक प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

चंदौली जिले में फुटबाल को प्रोत्साहित करने के लिए परिषदीय विद्यालयों से शुरुआत होगी। परिषदीय विद्यालयों से फुटबाल खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। उनको प्रशिक्षित कर जिला, मंडल और प्रदेश टीम के लिए तैयार किया जाएगा। इसका लाभ यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को इस बाबत पत्र भेजा है।

आपको बता दें कि जिले में 1185 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। यहां करीब दो लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से फुटबाल के क्षेत्र में प्रतिभा की पहचान की जाएगी। उसे स्कूल स्तर पर ही छात्रों को अच्छा फुटबालर बनाया जाएगा। खिलाड़ी के साथ कोच भी तैयार किए जाएंगे। इसको लेकर शासन ने प्रमुख फुटबाल कोचिंग प्लेटफार्म सुपर कोच के साथ समझौता किया है। 

पहले चरण में सुपर कोच एप से स्कूलों में खेल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण में फुटबाल कोचिंग के कोच और खेल शिक्षक वरिष्ठ खिलाड़ि‌यों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। इसके तहत फुटबाल लोग और टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*