वन विभाग ने विश्व वानिकी दिवस पर बच्चों को किया जागरूक

आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में वन विभाग ने आयोजित की जागरूकता गोष्ठी
वन और खाद्य पदार्थ थीम पर छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
वन विभाग के अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर दिया जोर
चंदौली जिले के नौबतपुर स्थित आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में वन विभाग के चंदौली रेंज द्वारा विश्व वानिका दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर छात्रों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
बता दें कि शुक्रवार को विश्व वानिकी दिवस पर उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज नौबतपुर में वन और खाद्य पदार्थ थीम पर छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान वन विभाग इस कार्यक्रम में इंटर कॉलेज की सदर रेंजर छविनाथ त्रिपाठी बच्चों को वन संप्रदा के बारे में साथ बताने के साथ-साथ पौधों को जीवित रखने तथा उनसे पारिवारिक संबंध रखने का सीख देते हुए कहा कि यदि पेड़ों को आप अपने पूर्वज के तरह सीचने का कार्य करेंगे तो वह प्रकृति के साथ-साथ आपकी भी रक्षा करते रहिए। इस दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा था।

इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल सुमन देवी व अन्य अध्यापक तथा चंदौली रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी छविनाथ त्रिपाठी, मनोज कुमार श्रीवास्तव वन दरोगा, दिलीप कुमार वन दरोगा, सुमित कुमार वन दरोगा तथा देवकृष्ण तिवारी वन रक्षक धीरज वर्मा उपस्थित रहे इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अजीत जायसवाल भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*