चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक ने वन विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया कि डेढ़गावा में बंदरों के भय से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जिसकी शिकायत सैयदराजा विधायक से किए जाने पर विधायक ने प्रभागीय वनाधिकारी को कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा जिस पर आज बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के डेढ़गावा में बंदरों का आतंक कुछ इस प्रकार हो रहा था जिससे लोग भयभीत हो गए थे । प्रतिदिन बंदर किसी न किसी व्यक्ति, बूढ़े एवं बच्चों को काट लेते थे। जिसकी सूचना से सैयदराजा विधायक को अवगत कराया जाता था और इस यह समस्या इतनी जटिल हो गई थी कि ग्रामीणों के कहने पर सैयदराजा विधायक द्वारा पत्र लिखकर वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी जनपद चंदौली को अवगत कराया गया ।
इस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों के निर्देश पर आज बंदर पकड़ने के लिए टीम गाँव में पहुँच गयी और ग्रामीणों की समस्या को दूर करने में जुट गई ।
इस टीम में चंदौली रेंज के डिप्टी रेंजर सी एन त्रिपाठी, रवि, अवधेश सिंह सहित अन्य वन विभाग के कर्मी मौजूद है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*